Exam Preparation Hacks: 

इन 5 ट्रिक्स से पूरा करें नौकरी का सपना 

परीक्षा का फॉर्मेट जानना

परीक्षा फार्मेट जानेगे तो क्या पढ़ना है उसका सही आकलन कर सकेंगे 

स्टडी प्लान बनाना

योजना बनाकर पढ़े और सभी विषयों को समय दे

जब आवश्यक हो तो ब्रेक लें

पढाई के बिच में  ब्रेक लेना जरुरी है इससे माइंड फ्रेस होता और पढाई अच्छी होती है 

Mobile Detox करो

मोबाइल, टैबलेट ये सब पढ़ाई के समय आपका ध्यान भटकाती हैं। स्क्रीन टाइम जितना  कम होगा पढाई उतनी अच्छी होगी

सिलेबस ट्रैकर बनाओ

सिलेबस ट्रैकर आपकी तैयारी को साफ़ और स्ट्रक्चर्ड बनाता है। इससे यह पता चलता है कि कौन-से टॉपिक आप पढ़ चुके हैं और कोन सा  अभी बाकी है।

पुराने प्रश्नों को हल करने से न सिर्फ पेपर का पैटर्न समझ में आता है, बल्कि ये भी पता चलता है कि किन टॉपिक से सवाल बार-बार पूछे जाते हैं।