पाकिस्तान की बेशर्मी! IND VS PAK फाइनल में भारत से फिर भिड़ने की तैयारी में

IND VS PAK
IND VS PAK: image credit to ESPN CRICINFO
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली।
साथियों एशिया कप 2025 में अब तक भारतीय टीम ने जो जो तहलका मचाया उसका जलवा देखने लायक रहा है। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज और सुपर-4 दोनों में पाकिस्तान को धूल चटा दी। पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया जबकि सुपर-4 में भी पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। यानी IND VS PAK की भिड़ंत में भारत ने दो बार जीत दर्ज कर ली।

लेकिन पाकिस्तान की बेसरमी देखो कि लगातार दो बार हार झेलने के बाद भी पाकिस्तान की टीम हिम्मत नहीं हारी है। उल्टा, उसने दावा किया है कि अगर मौका मिला तो वह फाइनल में एक बार फिर से भारत से भिड़ना चाहेगी। यानी तीसरी बार मुकाबला और शायद तीसरी हार? सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है।

श्रीलंका से अहम मुकाबला

पाकिस्तान का अगला मैच मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 में होना है। यह मैच करो या मरो जैसा माना जा रहा है। अगर पाकिस्तान जीत दर्ज करता है तो उसके फाइनल में पहुंचने की राह खुल सकती है। उस स्थिति में एशिया कप 2025 का फाइनल एक बार फिर IND VS PAK क्लासिक में बदल सकता है।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम आत्मविश्वास से भरी है और उन्हें पूरा भरोसा है कि फाइनल में जगह बनाएंगे। फरहान ने कहा, “यह करो या मरो का मैच है। विकेट अच्छा है और गेंद सही आ रही है। हमारी बल्लेबाजी और फील्डिंग में सुधार हुआ है। हम जीत के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

भारत के खिलाफ खेल से सीख

फरहान ने भारत के खिलाफ हाल ही में खेले गए मैच की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने शुरुआती 10 ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की थी और सिर्फ एक विकेट गंवाकर 91 रन बना लिए थे। लेकिन बीच के ओवरों में लय बिगड़ गई और टीम सिर्फ 80 रन ही जोड़ पाई।

फरहान ने माना कि भारत के खिलाफ टीम को पावरप्ले का सही इस्तेमाल न कर पाने का नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कहा, “हमें शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने की आदत छोड़नी होगी। पिछले मैच में हमने यही गलती की। इस बार अगर शुरुआत मजबूत रही तो हम मैच में बने रहेंगे।”

पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पाकिस्तान

भारत से हार के बाद पाकिस्तान की हालत सुपर-4 पॉइंट्स टेबल में खराब है। टीम का नेट रन रेट -0.689 तक गिर चुका है और फिलहाल वह सबसे नीचे है। अब पाकिस्तान को न सिर्फ श्रीलंका बल्कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अगले मैच में भी जीत हासिल करनी होगी।

25 सितंबर को पाकिस्तान की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी। यानी अगर फाइनल में भारत से टकराना है तो टीम को दोनों ही मैच हर हाल में जीतने होंगे। अगर जरा भी चूक हुई तो फाइनल का टिकट हाथ से निकल जाएगा और IND VS PAK फाइनल का सपना अधूरा रह जाएगा।

आप इसे भी पढ़ें>Voter ID Card Online Apply 2025- घर बैठे ऐसे बनवाएं वोटर आईडी कार्ड, जानें पूरा प्रोसेस

IND VS PAK फाइनल की चाह या नई बेइज्जती?

पाकिस्तान के फैंस और खिलाड़ी दोनों ही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि तीसरी बार IND VS PAK मुकाबला हो। हालांकि क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि मौजूदा फॉर्म और प्रदर्शन को देखकर पाकिस्तान के लिए यह राह बेहद मुश्किल है।

भारत जहां लगातार अच्छे प्रदर्शन से आत्मविश्वास में है, वहीं पाकिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही लड़खड़ाती नज़र आई है। अगर टीम इंडिया के सामने फाइनल में पाकिस्तान फिर से उतरी तो क्या तीसरी बार भी हार झेलनी पड़ेगी? यही सवाल अब फैन्स के बीच चर्चा का विषय है।

👉 कुल मिलाकर, एशिया कप 2025 का रोमांच बढ़ता जा रहा है। हर किसी की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या पाकिस्तान फाइनल तक का सफर तय कर पाएगा और एक बार फिर IND VS PAK की ऐतिहासिक भिड़ंत देखने को मिलेगी, या फिर दो हार के बाद टीम इंडिया का दबदबा कायम रहेगा।

Avatar photo
Ram Sarkaar

इन्होंने पत्रकारिता (Journalism) में स्नातकोत्तर(P.G.) डिग्री प्राप्त की है। ये समसामयिक मुद्दों और शिक्षा से जुड़े विषयों पर गहरी पकड़ रखतें हैं और पाठकों तक भरोसेमंद जानकारी सरल व प्रभावशाली भाषा में पहुँचाने के लिए जानें जाते हैं।

Articles: 29

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *